Tu hi Haqeeqat
Song: Tu hi haqeeqat
Movie: Tum Mile
Singer: Javed Ali, Isrhad Ashraf & Shadab
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Pritam
Starring: Emraan Hashmi & Soha Ali Khan
Tu hi haqeeqat Song lyrics in English
Tu hi haqeeqat Song Lyrics in Hindi
तू ही हकिअकत
खाव्ब तू
दरिया तू ही
प्यास तू
तू ही दिल के बेक़रारी
तू सुकूं तू सुकून
जाऊ में अब जब जिस जगह
पाव में तुझको
उस जगह
साथ हो के न हूँ
तू है रूबरू रूबरू
तू हमसफ़र
तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र
तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
आ तुझे इन बाँहों में भरके
और भी कर लूं मैं करीब
तू जुदा हो तो लगे है
आता जाता हर पल अजीब
इस जहान है और न होगा
मुझसे कोई भी खुशनसीब
तूने मुझको दिल दिया है
में हूँ तेरे सबसे करीब
में ही तो तेरे दिल मैं हूँ
में ही तो साँसों में बासु
तेरे दिल की धड़कनों में
में ही हूँ में ही हूँ
तू हमसफ़र
तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र
तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
कब भला अब यह वक़्त गुज़रे
कुछ पता चलता ही नहीं
जब से मुझको तू मिला है
होश कुछ भी अपना नहीं
उफ़ यह तेरी पलकें घनी सी
चाव इन की है दिलनशीं
अब्ब किसे दर धुप का है
क्यूँ की है यह मुझपे बीचि
तेरे बिना न साँस लू
तेरे बिना न मैं जेउ
तेरे बिना न एक पल भी
रेह सकु रे सकु
तू ही हकिअकत
खाव्ब तू
दरिया तू ही
प्यास तू
तू ही दिल के बेक़रारी
तू सुकूं तू सुकून
तू हमसफ़र
तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र
तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र
तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र
तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
No comments:
Post a Comment